भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे चलता है, कलेक्टर एसपी ईमानदार तो जिले में नीचे के अधिकारी कुछ गड़बड़ नही कर सकते – कृषि मंत्री कमल पटेल

भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे चलता है, कलेक्टर एसपी ईमानदार तो जिले में नीचे के अधिकारी कुछ गड़बड़ नही कर सकते – कृषि मंत्री कमल पटेल

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल/खरगोन : भ्रष्टाचार ऊपर से नीचे चलता है, नीचे से ऊपर नहीं यदि कलेक्टर एसपी ईमानदार हैं तो जिले में नीचे के अधिकारी कुछ गड़बड़ नही कर सकते। उक्त बात अपने बेवाक भाषणों के लिए जाने वाले भाजपा के कद्दावर कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने भीकनगांव कृषि उपज मंडी में अन्नमहोत्सव में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

IMG 20210808 194913

अपने संबोधन में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा पानी और भ्रषटाचार नीचे से ऊपर नही बल्कि ऊपर से नीचे बहते है। यदि ऊपर ईमानदारी है तो नीचे भी सब सही होगा। खुद राजीव गांधी कहते थे कि मैं 1 रुपया भेजता हूँ लेकिन जनता तक केवल 15 पैसे आते है। जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये तब से हितग्राही के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर होते है। 

पहले ऊपर से आने वाला फंड  ग्राम पंचायत और जनपदों में कमीशन खा कर आगे बढ़ाया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री की शेर जैसी दहाड़  कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा ने सब कुछ बदल दिया है। मंत्री श्री पटेल ने आगे कहा कि यही कारण है कि अब देश मे गरीबों के लिये घर, शौचालय, और रसोई गैस जैसी योजनाएं लागू हो पाई है।


विज्ञापन

IMG 20210808 WA0063


Scroll to Top