वाहन चालकों के पेपर चैक करने की आवश्यकता नहीं : पुलिस उप महानिरीक्षक

वाहन चालकों के पेपर चैक करने की आवश्यकता नहीं : पुलिस उप  महानिरीक्षक

सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान बन जाती है जाम की स्तिथि

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। जिले में यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन विभिन्न मार्गों पर वाहन चैकिंग कर चालान बनाये जाते है। वही अब उपपुलिस महानिरीक्षक भोपाल ने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक और थाना प्रभारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए है कि यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों को वाहन चालकों के पेपर आदि चेक करने  की आवश्यकता नहीं है। 

IMG 20210810 WA0084


उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई है कि चैकिंग के दौरान वाहनों को रोककर उनके पेपर आदि देखे जाने से चैकिंग स्थल पर जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का दायित्व है कि नियमानुसार वाहन संचालित होता रहे। वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियम का पालन नहीं करने पर उनके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जावे। व्हीडीपी पोटर्ल के माध्यम से यह चैक करे कि वाहन चोरी अथवा अपराध में लिप्त तो नहीं है। यदि दोनों में से किसी एक में भी लिप्त पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करे। उन्होंने चेतावनी दी है कि आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। 

Scroll to Top