सज गया बाजार भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन के सूत्र राखी का, मिडिल स्कूल ग्राउंड पर

सज गया बाजार भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन के सूत्र राखी का, मिडिल स्कूल ग्राउंड पर

IMG 20210817 WA0047


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदाभाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं। बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। 

इस रक्षा सूत्र राखी का बाजार इस वर्ष हरदा नगर में मिडिल स्कूल ग्राउंड पर लग गया है । नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने बताया कि लोगों की सुविधा के अनुसार नगर पालिका हरदा ने मिडिल स्कूल ग्राउंड पर राखी बाजार नीलामी  के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दुकाने लगाई गई है  । यहां पर पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है। वही  लोगों की सुविधा के अनुसार  स्कूल में यह दुकानें लगाई गई है, ताकि सभी आराम से राखी का बाजार कर सके। मिडिल स्कूल ग्राऊ पर लगभग 33  दुकानें लगाई गई है। जिससे कोरोना गाइड लाइन का पालन भी हो सके।

Scroll to Top