ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी गंगाराम गुर्जर ने मूंग खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
लोकमतचक्र.कॉम।
टिमरनी : विकासखंड के अंतर्गत चल रही जिला सहकारी समिति मूल्य खरीदी केंद्रों में गड़बड़ियों के चलते गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेसी गंगाराम गुर्जर एवं टिमरनी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पटेल के द्वारा टेमागांव और सोडलपुर टिमरनी के बीच स्थित डीके वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया जहां पर किसानों से चर्चा कर खरीदी में आ रही अनियमितताओं के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें किसानों के द्वारा बताया गया कि समिति प्रबंधकों के द्वारा मैसेज छोड़ने और मूंग तुला ने को लेकर राशि ली जा रही है और साथ ही समिति के प्रबंधक से चर्चा की तथा पूर्व में तुली हुई मूंग की बोरी को दोबारा सामने तू लाया गया जिसमें मूंग 50 किलो 900 ग्राम मूंग की खरीदी की जा रही थी इस पर अधिकारी से चर्चा कर मूंग खरीदी 50 किलो 600 से 700 ग्राम तक करने की सहमति बनी ऐसे में किसानों से 200 से 300 ग्राम मूंग अधिकसमिति प्रबंधकों के द्वारा खरीदी के दौरान लिया जा रहा है।
इसके अंतर्गत टिमरनी स्थित वेयर हाउस पर कीचड़ के कारण आवागमन की जो समस्या हो रही है उसके लिए भी वेयर मालिक से चर्चा की और मार्ग पर बजरी डालने का कहा है ।जिससे किसानों को परेशानी ना आए इस दौरान गंगाराम गुर्जर अमित पाटिल विनोद सोलंकी मनोज सोलंकी रामशंकर भाटी आदित्य पटेल गजेंद्र भाटी गणेश पटेल मनोज किरार सहित अन्य किसान इस दौरान उपस्थित थे