अब ट्रांसफर 31 अगस्त तक होंगे, सरकार का बड़ा फैसला प्रतिबंध की छूट अवधि बढ़ाई

अब ट्रांसफर 31 अगस्त तक होंगे, सरकार का बड़ा फैसला प्रतिबंध की छूट अवधि बढ़ाई

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल: राज्य सरकार ने फिर से कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर एक बड़ा फैसला करते हुए Transfer में प्रतिबंध की छूट अवधि जो पूर्व में 7 अगस्त तक थी, को बढ़ाते हुए अब 31 अगस्त कर दिया है। इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न बाढ़ के हालातों के मद्देनजर Transfer आदेश जारी नहीं हो सके हैं। वैसे भी कई मंत्रियों के पास Transfer के प्रस्ताव पेंडिंग पड़े हुए हैं जिन पर निर्णय होना है। शासन की आज जारी आदेश के बाद अब यह सारी अटकी सूचियां अब जारी हो सकेगी। 

हालांकि शासन के द्वारा ट्रांसफर अवधि बढ़ाई जा कर 31 अगस्त तक ट्रांसफर किए जाने का समय दिया है किंतु इस बीच लगातार काफी संख्या में विभागों द्वारा स्थानांतरण किए जा कर आदेश जारी कर दिए हैं। एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तबादलों पर रोक लगाने की बात करते है वही अनेकों विभाग में सैकड़ों की संख्या में तबादला आदेश जारी किए जा चुके हैं। शासकीय कर्मचारियों में शासन की मंशा को लेकर शंका कुशंका जन्म ले रही है, प्रदेश के मुखिया तबादलों की तारीख पे तारीख प्राकृतिक आपदा बाढ़ को लेकर बढ़ा रहे हैं वही कुछ विभागों में लगातार तबादला सूची जारी हो रही है।

1629521393 picsay



Scroll to Top