4 अगस्त को मनेगा किशोर दा का जन्मदिन, कोरोना वारियर्स का होगा सम्मान

4 अगस्त को मनेगा किशोर दा का जन्मदिन, कोरोना वारियर्स का होगा सम्मान

IMG 20210803 WA0107


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। भारतीय प्लेबैक सिंगर, अभिनेता, लेखक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, स्क्रीनराइटर… इतने सारे गुणों के धनी किशोर-दा का जन्मोत्सव हरदा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अयोजन से जुड़े राम नेमा ने बताया 4 अगस्त दिन बुधवार को हरदा के कच्छ कड़वा में रात्रि 8:00 बजे से यह आयोजन किया जावेगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरदा के लोकप्रिय विधायक एवं म.प्र.सरकार के कृषि कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल होंगे वही विशेष अतिथि के रूप में हरदा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम में संगीत की सरिता स्वरतरंग म्युजिकल ग्रुप के सुदीप मिश्रा एवं उनके सहयोगी टीम प्रवाहित करेंगे।

कोरोना योद्धाओं का होगा सम्मान

संगीतमय इस कार्यक्रम के दौरान गोयल ग्राफिक्स के नितेश अग्रवाल के सहयोग से उन कोरोना वारियर्स योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने ग्रुपों के माध्यम से राशि को एकत्रित कर हरदा जिले के कोरोनावायरस से पीड़ित जरूरतमंद लोगों को उनके परिवारों को सहयोग किया ऐसे लगभग 15 ग्रुपों का चयन किया गया है साथ ही 5 अन्य सदस्यों को भी इस मंच से सील्ड एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा ।  कार्यक्रम से जुड़े सदस्यों ने जिले के समस्त गीत संगीत प्रेमियों से इस संगीतमय कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

Scroll to Top