अवैध रूप से दो मुंह वाला सांप (सेंड बोआ,लाँडी) का शिकार करने वाले तस्कर को किया पुलिस गिरफ्तार

अवैध रूप से दो मुंह वाला सांप (सेंड बोआ,लाँडी) का शिकार करने वाले तस्कर को किया पुलिस गिरफ्तार

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा (विजयसिंह ठाकुर) : सिराली पुलिस ने दो मुंह वाले दुर्लभ प्रजाति के एक रेड सैंड बोआ सांप के साथ वन्य जीवों के एक तस्करों को आज गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारों के मुताबिक खासकर अंधविश्वास और तांत्रिक क्रियाओं में इस्तेमाल के चलते दुर्लभ प्रजाति के ये काले सांप बाजार में बेहद ऊंची कीमत पर बिकते हैं और तस्कर से बरामद सांप का अंतरराष्ट्रीय मूल्य लाखों रुपये आंका जा रहा है।

AVvXsEglEBCHLIDx7l2rHZ 8W eLzgyMsi29Zc0SXVV x66RCIOjn1AsSYc2D49 j7vKwYCJue6h7gFB 2 7zPVKV7jz2PzCETMJUx5sRiwcTBzDmVlZS2GpR3O8s7yrKQrw iwLvvtZ76Qh 6VlrRT1IfDnEUo8jWNdV

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक.13 अक्टूबर 21 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम जिनवानिया में एक व्यक्ति दो मुँह वाला सांप (सेड बोआ, लाँडी) सफेद झोला में लेकर तलाब के पास किसी व्यक्ति को बेचने के लिये खडा है। सूचना कि तस्दीक हेतु वन विभाग के कर्मचारी वनरक्षक राजेन्द्र बांके को वन परिक्षेत्र अधिकारी भगवानसिंह वर्मा के माध्यम से सूचना देकर तलब किया गया तथा कार्यवाही हेतु उनि संतोष श्रीवास्तव, सउनि संतोष सिंह भदौरिया, आरक्षक 275 महेन्द्र रघुवंशी एवं वनरक्षक राजेन्द्र बाके के साथ रवाना हुये ।ग्राम जिनवानिया के तलाब के पास से एक संदेही व्यक्ति जो अपने हाथ में सफेद झोला लिये खडा को पकड़ा व उसका नाम पता पुछा तब उसने नाम राजकुमार धुर्वे पिता नंदलाल धुर्वे उम्र 32 साल निवासी कोथमी थाना सिराली का बताया। हाथ में रखे झोले को खुलवाकर देखा तो उसमे दो मुँह वाला सांप (सेड बोआ, लाँडी) रखा हुआ था। जिसके संबंध में संदेही के पास किसी प्रकार के वैध दस्तावेज न मिलने से उपरोक्त सांप को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस ने आरोपी को थाना पर लाकर अपराध क्र 304/21 धारा 3,9, 39,49,50, 51, वन्य प्राणी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। वन्य प्राणी दो मुँह साप (सेड बोआ, लाँडी) को मेडिकल परिक्षण कराने एवं उसे सूरक्षार्थ रखने हेतू वनरक्षक राजेन्द्र बांके के सुपुर्द किया गया। उक्त जप्तशुदा सांप की अन्तराष्ट्रीय अबैध बजार में काफी माँग होने के कारण तस्करी भी की जाती है जिसके संबंध में विवेचना जारी है।

जप्तशुदा वन्यजीव दो मुँह वाला सांप (सेड बोआ, लाँडी) लम्बाई लगभग 1 मीटर, 20 सेमी वजन करीबन 1 किलो 450 ग्राम व मध्यगोलाई 14 सेमी है। तस्कर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी सुशील पटेल, उनि संतोष श्रीवास्तव, सउनि संतोष सिंह – भदौरिया, आरक्षक 275 महेन्द्र रघुवंशी एवं वनरक्षक राजेन्द्र की रही।

Scroll to Top