कलेक्टर की प्रेरणा से जनसहयोग से रोशन हो रही जिले की आंगनवाड़ी

कलेक्टर की प्रेरणा से जनसहयोग से रोशन हो रही जिले की आंगनवाड़ी

दो आंगनवाड़ियों को सौलर पैनल से रौशन करने दिया दान

IMG 20210831 WA0042


लोकमतचक्र.कॉम। 

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता के निर्देशन में जनसहयोग से आंगनवाड़ी केन्द्रों को सोलर पैनल से रोशन करने का अभियान जिले में संचालित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों के सभी शासकीय भवनों में सौलर पैनल लगाये जाने का कार्य पूर्णता पर है। इसी क्रम मंगलवार को टिमरनी निवासी श्री अश्विनी उपरीत द्वारा चेक के माध्यम से 15 हजार रूपये की राशि चेक के माध्यम से अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम को सौंपा इस राशि से दो आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सौलर पैनल लगाये जायेंगे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टिमरनी श्रीमती रीता डेहरिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री संजय त्रिपाठी भी मौजूद थे। 

Scroll to Top