किसान से रिश्वत मांगने वाला 14 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

किसान से रिश्वत मांगने वाला 14 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

1620998896 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त ने शहपुरा इलाके में कार्रवाई करते हुए खरीदी केन्द्र में तैनात सेल्समैन को 14 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी सेल्समैन अपनी साथी के साथ मिलकर किसान से मूंग जमा करवाने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा था । पीड़ित ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि लोकायुक्त पुलिस के पहुँचने के पहले ही सेल्समैन मौके से फरार हो गया। निसके बाद उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

किसान से मूंग जमा करने के बदले में मांगी थी रिश्वत

किसान शोभाराम लोधी ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि, उसे बलराज वेयर हाउस में बने मूंग खरीदी केंद्र में तैनात सेल्समैन अंकुर लोधी और अरविंद सिंह मूंग जमा करने के लिए प्रति क्विंटल 400 रु की मांग कर रहे थे। और रुपये न देने पर मूँग खरीदने से मना किया जा रहा है था।


Scroll to Top