2 आरोपी हुए जिला बदर, आदेश जारी…

2 आरोपी हुए जिला बदर, आदेश जारी…

1000340 untitled 4 copy


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 2 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए है। इनमें योगेश भाटी निवासी सोडलपुर थाना टिमरनी को 1 वर्ष के लिये तथा सन्नू उर्फ जगदीश यादव को 6 माह के लिये जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार ये आरोपी निष्कासन अवधि में न केवल हरदा जिले में, साथ ही पड़ोसी जिलों होशंगाबाद बेतूल खंडवा देवास सीहोर की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। सभी आरोपियों को 48 घंटे की समय सीमा में हरदा व पड़ोसी जिलों की सीमा से बाहर जाने के आदेश दिए हैं।

Scroll to Top