खाटू श्याम का सजा दरबार लगा छप्पन भोग

खाटू श्याम का सजा दरबार लगा छप्पन भोग

नागपुर की भजन गायिका कृष्णा प्रिया ने सुंदर-सुंदर भजनों पर श्याम प्रेमियों को खूब नचाया

IMG 20210915 WA0033


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : नगर के कृषि उपज मंडी प्रांगण व्यापारी संघ की ओर से मंगलवार राधा  अष्टमी पर खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रात्रि 9:00 बजे से रखा रखा गया था जिसमें नागपुर की भजन गायिका कृष्णा प्रिया ने देर रात तक श्याम प्रेमियों को अपने सुंदर-सुंदर भजनों पर खूब नचाया । शीश के दानी बाबा श्याम की सुंदर झांकी बनापुरा के श्याम प्रेमी के द्वारा सजाई गई थी । फूल माला  से बाबा का शृंगार किया गया । भजन संध्या में पहुंचे सभी श्याम प्रेमियों ने जोतके दर्शन किए और छप्पन भोग लगाया गया । इस दौरान भजन गायिका कृष्णा प्रिया ने  जरी की पगड़ी बांधे सुंदर नैनो वाला दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से आएगा आएगा, खाटू वाला आएगा छप्पन भोग आरती सहित कई भजन इस दौरान भजन गायिका के द्वारा सुनाए गए । बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी और नगरवासी भजन संध्या में पहुंचे हैं इस दौरान हरदा और सिवनी बनापुरा सहित आसपास के क्षेत्र से भी श्याम प्रेमी भजन सुनने पहुंचे हैं।

IMG 20210915 WA0032

Scroll to Top