त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त, खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से की जायेगी जाँच

त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त, खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित रूप से की जायेगी जाँच

AVvXsEj68fAHUnIkJEwccTJDC9FMl9z QfODgztU3XqBnyc878llhbI4V2Mk5GbWqKuyIcRllXuLAD6EXeSD 1vrTsfugrUsu 6dREBM0p cICtJFR7v0yqFoZAzBBpXp1wfh7JO4rG8zN8UysOZwoeRgT uA 4qgYeCRA 3AnQbA8eOOlLc08NOTOnhQw=s320


कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले में खाद्य सामग्री बेचने वाली दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए तथा खाद्य सामग्री के सैम्पल नियमित रूप से लिये जायें। जाँच के दौरान मिलावटी व अमानक खाद्य सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर संबंधित दुकान के विरूद्ध प्रकरण कायम किया जाए। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को तहसीलों में आयोजित होने वाली बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों की भी नियमित रूप से बैठक लें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा व संयुक्त कलेक्टर श्री डी.के. सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिये कि खनिज के अवैध भण्डारण व परिवहन पर सभी एसडीएम व खनिज अधिकारी नजर रखें तथा नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होने सभी एसडीएम व आबकारी विभाग के अधिकारियों को शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वाले हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन समय सीमा में कराएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में बताया कि राजस्व विभाग द्वारा 1 से 15 नवम्बर तक राजस्व अभिलेखों के शुद्धीकरण के लिये विशेष अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होने इस अभियान के लिये सभी राजस्व अधिकारियों को अभी से कार्ययोजना तैयार कर व्यवस्थित ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायत के आवेदक को फोन लगाकर उसकी समस्या को समझें तथा निराकरण के बाद भी आवेदक से चर्चा कर आवेदक के संतुष्ट होने पर ही शिकायत बंद करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना, कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना तथा कोविड बाल सेवा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि जिन हितग्राहियों रियायती दर पर खाद्यान्न की पात्रता बनती है, उन्हें पात्रता पर्ची उपलब्ध कराई जाए ताकि वे हर माह सस्ता गेहूँ, चावल, नमक आदि ले सकें।

Scroll to Top