खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नगर पालिका की टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा नगर पालिका की टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण

शुद्धता की जाँच के लिये नमूने लिये गये

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जे.पी. लववंशी ने बताया कि जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन कि टीम द्वारा पुरानी सब्जी मंडी हरदा स्थित खाद्य प्रतिष्ठान दानिश ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय हेतु रखे सिंघाड़ा आटे कि क़ीमत बहुत कम होने से शुद्धता पर संदेह होने पर खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत नमूना जाँच हेतु लिया गया और प्रतिष्ठान पर रखें 200 ग्राम के सिंघाड़े आटे के 56 पेकेट्स जब्त किये गए तथा नमूना जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जावेगी। 

AVvXsEg XENq2PXCMPCQAPEHdoCTFc14A9PyY6ZAEpMFJNbxPlhcC Moot3ERSwdvLk2 Rds7yf M6vHiOKJmSxRv3yvbhM534Y02oSoGume4aQm4wpdt9esGwqh4wcgz7zLIJC4FWWfhkMSRelz0Vl8hILUlFYP

इसके पूर्व भी मंगलवार को टीम द्वारा हरदा बस स्टैंड के पास स्थित श्री साईं डेयरी का निरीक्षण किया गया तथा खाद्य लायसेंस देखा गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा गुणवत्ता और शुद्धता कि जाँच हेतु डेयरी पर बेचे जाने वाले घी का नमूना लिया गया, जिसे जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। विभाग द्वारा निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों कि जाँच की जा रही है। निरीक्षण दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी और नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।

Scroll to Top