सनराइज हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र अनुज चौबे ने JEE Advance 2021 की परीक्षा में प्राप्त की सफलता

सनराइज हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र अनुज चौबे ने JEE Advance 2021 की परीक्षा में प्राप्त की सफलता

AVvXsEjs3S8on6As9bI62niTqq6a2MKZPVvbO S1v4vdPmA99zajxbEoNsJTk ubSZA02zmxugxMm U1zLMgc0RDdZ bpOKtmc2vB5l2QKaeaEi71OcVIaVRrcsMnr8Ma19NPZ249HJvd3m6nMfrYIRTcRdYKiqH s6SuggKp1HG JA9D5z84lADU4t FQ=s320

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : नगर के सनराइज़ हायर सेकेंडरी स्कूल टिमरनी के होनहार छात्र अनुज चौबे पुत्र संजय चौबे ने अपने प्रथम प्रयास में ही JEE Advance 2021 की परीक्षा में 250000 छात्रों में 6612 रैंक अर्जित कर शाला और नगर का नाम रोशन किया है। अनुज ने इस सफ़लता का श्रेय अपने नानाजी (इंदु दादा तिवारी), परिजन एवं शिक्षकों को दिया। अनुज वो होनहार छात्र है जिसने 10th में 98% ,12th में 98.7% अंक अर्जित किये हैं। अनुज का मुख्य लक्ष्य IIT बाम्बे में स्थान हासिल करना है जो इस रैंक को प्राप्त करने पर सुनिश्चित है।  इस उपलब्धी पर शाला संचालक अनिल राजपूत, प्राचार्य, एवम् समस्त शाला परिवार ने अनुज को बहुत बहुत बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामनाएँ की ।

विज्ञापन –

AVvXsEgw4CkOHH9VkQc9rrkXxNe5vs9BcNoNlhP5LRxgQiumrPlxvgJg0sCc0zDzcuta2HLxixn4 QluYaFJAuruFSXijqHMBhhCh0mGOoNaX93EAujPKcYfX7g93ZMyLva34hZFejn0OMHbvjuHFzrpp fWvUYqi1PyBX8Hfl0w3hfz7djKv1 tL1Pn4Q=s320

Scroll to Top