अब हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप को रंगोली कलर से जीवंत किया रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन ने…

अब हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप को रंगोली कलर से जीवंत किया रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन ने…

महाराणा सेना के शस्त्र पूजन पर प्रदर्शित हुई रंगोली

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : मन में लगन हो, परिवार का साथ हो ओर समाज का प्रोत्साहन तो प्रतिभा को निखरते देर नहीं लगती। नगर की नन्ही रंगोली आर्टिस्ट वाचना रितेश जैन ने अब हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप को रंगोली कलर से जीवंत किया। अवसर था विजयादशमी पर राजपूत समाज की महाराणा सेना के शस्त्र पूजन का…।

AVvXsEgXuPZWdAIFdecu3xadkOm ghgKROFdDeKLM1taKdK0viW24njMiC GBTPEk0oZMhtrNkIrys xxr LBZ29upXeFThcg1Q8JhuBYL6cXQhb0DWzwDVcSYQr1ARRAr5JoHtkvQ KXTm V 0Bfw1oZMB6 cOlOyDIYjr9ZQLHhzOOi4J0WiBvAyGSww=s320

महाराणा सेना के अध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत ने चर्चा करते हुए बताया कि आज राजपूत छात्रावास में विजयादशमी के अवसर पर राजपूत समाज की परम्परा अनुसार महाराणा सेना द्वारा भव्य शस्त्र पूजन आयोजित किया गया था। इस अवसर पर नगर की उभरती 15 वर्षीय नन्ही रंगोली आर्टिस्ट वाचन रितेश जैन ने उनके कहने पर हिंदू हृदय सम्राट वीर महाराणा प्रताप का चित्र रंगोली से बनाया। वाचना जैन के द्वारा 4 घंटे की मेहनत से महान प्रतापी सम्राट महाराणा प्रताप के चित्र को रंगोली से जीवंत आकार दिया गया जिस पर सभी उपस्थित लोगों ने खुले हृदय से प्रशंसा कर बधाइयां दी। इस अवसर पर राजपूत समाज महाराणा सेना जिला हरदा की ओर से रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन का सम्मान कर अभिनंदन किया गया।

AVvXsEguQGoBMSigVcn54CoH5YufzWU5rZ6ufENpICg2wOE4QFpE5j9k7BQ FsPK2e8GDB3m6w JyPJcsSrs

AVvXsEgrFl6bnKrKQfR74NBFnOIdt dyrhMxRDeYb89wKj8lvDpFMkjfXQoq35H5ex1BmAnSOb1TWbv7RKVZGluxd7 9MxAvwTAwm00XvjT8xsWFW uBI4IgG kpAHzgzcPhi6WzOyeJ89KEWJeI nw83 c7PPGzhKJ8duAC12W5pFLLZMTZp9k4H 8k6A=s320

Scroll to Top