अब हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप को रंगोली कलर से जीवंत किया रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन ने…
महाराणा सेना के शस्त्र पूजन पर प्रदर्शित हुई रंगोली
लोकमतचक्र.कॉम।
हरदा : मन में लगन हो, परिवार का साथ हो ओर समाज का प्रोत्साहन तो प्रतिभा को निखरते देर नहीं लगती। नगर की नन्ही रंगोली आर्टिस्ट वाचना रितेश जैन ने अब हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप को रंगोली कलर से जीवंत किया। अवसर था विजयादशमी पर राजपूत समाज की महाराणा सेना के शस्त्र पूजन का…।
महाराणा सेना के अध्यक्ष गिरजाशंकर राजपूत ने चर्चा करते हुए बताया कि आज राजपूत छात्रावास में विजयादशमी के अवसर पर राजपूत समाज की परम्परा अनुसार महाराणा सेना द्वारा भव्य शस्त्र पूजन आयोजित किया गया था। इस अवसर पर नगर की उभरती 15 वर्षीय नन्ही रंगोली आर्टिस्ट वाचन रितेश जैन ने उनके कहने पर हिंदू हृदय सम्राट वीर महाराणा प्रताप का चित्र रंगोली से बनाया। वाचना जैन के द्वारा 4 घंटे की मेहनत से महान प्रतापी सम्राट महाराणा प्रताप के चित्र को रंगोली से जीवंत आकार दिया गया जिस पर सभी उपस्थित लोगों ने खुले हृदय से प्रशंसा कर बधाइयां दी। इस अवसर पर राजपूत समाज महाराणा सेना जिला हरदा की ओर से रंगोली आर्टिस्ट वाचना जैन का सम्मान कर अभिनंदन किया गया।