अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के हरदा जिलाध्यक्ष बने सुनील जैन

IMG 20241007 150626

हरदा । अखिल भारतीय जैन पत्रकार संघ के मुख्य संरक्षक हिम्मत मेहता, ऋतुराज बुडावनवाला, मुख्य सलाहकार जवाहरलाल डोसी, राजेश नाहर, संस्थापक अध्यक्ष संजय लोढ़ा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया ने संघ के साथी खिरकिया के सुनील जैन को अभा जैन पत्रकार संघ का हरदा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। यह जानकारी प्रदेश महासचिव शिरीष सकलेचा ने दी। उनकी नियुक्ति पर संघ के साथियों राजेश मेहता, विवेक जैन, स्वदेश गंगवाल, सार्थक जैन, स्वासिक गंगवाल, आकाश सिंघई ने बधाई देते हुए विश्वास विश्वास जताया की वे जिले में संघ को दिलों से दिलों को जोड़ते हुए नई ऊंचाईयां देगे। उनकी नियुक्ति पर स्थानीय पत्रकार साथियों हाजी रफीक खान, अय्युब खान, संदीप भदौरिया, आशुतोष पाराशर, पंकज तंवर, गिरिराज माहेश्वरी, छोटू भदौरिया, भजनलाल बिश्नोई, योगेंद्र राजपूत, हर्ष मंत्री, ललित बाथोले, सुनील मालाकार, भगवानदास सेन, राकेश खरका, संजय नामदेव, अंकुश विश्वकर्मा आदि ने बधाई दी है।

1726326145 picsay

Scroll to Top