विश्नाेई समाज का धार्मिक उत्सव संपन्न…

विश्नाेई समाज का धार्मिक उत्सव संपन्न…

संत मंडली के सान्निध्य में समाज के लिए अविस्मरणीय बन गया उत्सव

AVvXsEixYS7LgM pU5zAabUxH1cq7QYzCjAGZYThS1bJ EJtUSIHohWbp5q1Va7IN37j38nHP8LQsMRwnKaGXIgGg D2ZY7lx3VNg5peQSFj4SAz0z2NMHFIXGWWyPAuFxGnEw0EzObA7ZwZORmCpYEh2Uktno9iC SvDPRtQax2OQ0SUYfXNmd6ELe Ug=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। राजस्थान के लालासर साथरी धाम के महंत पूज्य स्वामी सच्चिदानंद आचार्यजी के 11 दिसंबर काे मध्यप्रदेश आगमन के साथ शुरू हुआ विश्नाेई समाज का धार्मिक उत्सव आज बुधवार काे आचार्यजी एवं समस्त संत मंडली के राजस्थान प्रस्थान करने के साथ ही संपन्न हुआ। धनगांव गाेशाला में हुई भव्य ऐतिहासिक श्रीजाम्भाणी भागवत कथा, विभिन्न गांवाें में हुए रात्रि जागरण, प्रातः कालीन हवन व घर घर गुरुजी का स्वागत व सम्मान करने के लिए सामाजिक लोगों की ललक व उत्साह से 11 दिन का यह उत्सव अविस्मरणीय बन गया। सुमधुर वाणी से ज्ञान गंगा के अविरल प्रवाह में सभी श्रद्धालुओं ने खूब डुबकियां लगाई। पूज्य स्वामीजी ने पूरी संत मंडली के साथ डिंडा साेशल ग्रुप बिश्नोई युवा ब्रिगेड व उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर राजस्थान के लिए प्रस्थान किया। डिंडा ग्रुप व विश्नाेई समाज ने आयोजन को सफल बनाने के लिए बहुमूल्य योगदान देने वाले समस्त परमवंदनीय श्रद्धालुगण, युवा साथियों एवं सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।

Scroll to Top