जीवन की संजीवनी कोरोना वैक्सीन 100 करोड़ के पार- मानव रक्षा में तत्पर मोदी सरकार, भाजपा ने माना आभार

जीवन की संजीवनी कोरोना वैक्सीन 100 करोड़ के पार- मानव रक्षा में तत्पर मोदी सरकार, भाजपा ने माना आभार

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : वैश्विक महामारी कोरोना वैक्सिनेशन अभियान में भारत जैसे विशाल देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य अपने आप में सफलता की इबारत  लिख रही है। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि आज प्रातः 10:00 बजे जैसे ही भारतवर्ष में कोरोना वैक्सीनेशन 100 करोड़ डोज पूर्ण हुए भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर जैसानी चौक पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर लगातार कई महीनों से सेवाएं दे रहे और वैक्सीनेशन के कार्य में लगे हुए डॉक्टर, स्टाफ नर्स ,कोरोना योद्धा एवं समाजसेवी शांति जैसानी का फूल माला पहनाकर और  स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मान किया ।

AVvXsEiszJMhWpEqB1usS25nI6eBS64Uuluh1Zmmmh1ViuevbENGep9DVOnZvo8ExkSH1zKfkWo6YgimUAkN4M0CAEkfZBeV7Z9OOj2hZV7nb5ibdq4gm9YD3552h

इस अवसर पर शब्दों के माध्यम से अशोक जैन, देवी सिंह सांखला, मनोहर लाल शर्मा एवं वरिष्ठ नेताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री कमल पटेल ,टिमरनी विधायक संजय शाह ,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित इस पूरे अभियान में भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जिसने जन जागरण करते हुए कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है सबका धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम के अवसर पर मनील शर्मा , महेश आँजने , डॉक्टर श्रीरंग मजूमदार ,नितेश बादर, उदय चौहान, लोकेश मराठा ,विनोद गुर्जर, मनोज महलवार, सुभाष शर्मा ,हरिओम धनगर ,संदीप पाराशर ,अजय शर्मा रामदेव हारे ,अनिल वैद्य ,संतोष अग्रवाल कट ,गजानन डाले ,शशांक बादर ,दीपक मालवीय , कपिल यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Scroll to Top