अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का हुआ गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का हुआ गठन

AVvXsEhJplxRXpMpj67rIOA8ROPQQmb6tqxZzRBF0OZKe4DS cB RYgXoQv4eZ9u9tYl9VTIEzikj7MhSL2SnF48CQF hlDw6M cjdmrXWQlRKolTphfMJo RQVn81FooihENbAA8wljDkw0al08GZGpTPHk1n TNmOyvmLW TqgGLvuC mc6w9n5h4fQ=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का कल सोमवार शाम रेन वसेरे भवन मे गठन हुआ। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हरिओम राजपूत ने बताया कि सर्वप्रथम मां सरस्वती जी एवं विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष अथितियों ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया , इसके पश्चात  जिला संयोजक पुरुषोत्तम झींझोरे ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नवीन नगर अध्यक्ष और  नगर मंत्री के निर्वाचन की प्रक्रिया की। जिसमें नगर अध्यक्ष अभिषेक नागपुरे एवं नगर मंत्री कृतिक देवारे नियुक्त हुए। साथ ही इकाई के सभी दायित्वों की घोषणा की गई। 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बसंत सिंह राजपूत ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही समाजहित, छात्रहित एवं देशहित में कार्यरत है । जहां जहां परिसर वहां वहां परिषद और जहां परिसर वहां भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारों के साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र हित की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिला संयोजक पुरषोत्तम जिझोरे ने युवा तरुणाई को संबोधित करते हुए कहा कि  हम सब मिलकर छात्र हित की लड़ाई लड़ेंगे । आवेदन निवेदन एवं आंदोलन के माध्यम से छात्रों की समस्याओं को हल करवाएंगे। जिला संयोजक एवं बसंत सिंह राजपूत ने सभी  नवीन कार्यकर्ताओं को बधाई दी। नवीन कार्यकारिणी मे नगर उपाध्यक्ष  बलराम गोर ,अरविंद गुर्जर,  नगर सह मंत्री मयूर बोरसे, वरुण मालवीय, करण सोलंकी, प्रतिक्षा चौधरी ,नगर छात्रा प्रमुख सुमन सह छात्रा प्रमुख शिवानी मालवीय,पूजा गौर ,नगर जनजाति प्रमुख राजेश मसकोले ,नगर सोशल मीडिया प्रमुख सिद्धार्थ शुक्ला, नगर महाविद्यालय प्रमुख पीयूष जाट , नगर विद्यालय प्रमुख  राहुल बिडोरिया ,नगर एस एफ डी प्रमुख ऋषि बोरासी सहित अन्य दायित्व कार्यकर्ताओ सौंपे गए। *सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट*

Scroll to Top