विजयराघवगढ़ में वैश्य महासम्मेलन की बैठक सम्पन्न

विजयराघवगढ़ में वैश्य महासम्मेलन की बैठक सम्पन्न

AVvXsEho6heFGynGbM6rz6V1tXs39dAhPAXfQccZPhLZm0Hz 6yuMHZgUlZ0jNiUA8cCpTt9figDQxB WS0Gb3l3Nwc4tjMvn


लोकमतचक्र.कॉम।

विजयराघवगढ़ : नगर में वैश्य महासम्मेलन की बैठक जिला कार्यकारिणी द्वारा ली गयी जिसमे मुख्य वक्ता के रूप  जबलपुर संभाग की महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती सीमा जैन जी का आना हुआ जिसमें उन्होंने विजयराघवगढ़ तहसील की युवा इकाई का गठन तहसील अध्यक्ष आशुतोष सराफ एवम तहसील के प्रभारी विनय कंदेले जी के साथ चर्चा कर गठन किया एवम महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा भागवती गुप्ता जी से आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तार से चर्चा की । तत्पश्चात युवा जिला महामंत्री रंजीत जैन के द्वारा समस्त युवाओं का संबोधित कर आगामी 13 मार्च को होने वाले  युवा सम्मेलन में सभी की सहभागिता हो ऐसा आग्रह किया गया साथ ही कटनी से आई जिला कार्यकारिणी सदस्य नीता बिचपुरिया जी नव नियुक्त तहसील की युवा पदाधिकारियो का तिलक वंदन कर संघटन को मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया । इसके पश्चात विनय कंदेले जी एवम महामंत्री रंजीत जैन एवम अध्यक्ष सराफ द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी का माला पहनाकर कर स्वागत किया । इस कार्यक्रम में व्यापारी संघ अशोक गुप्ता अध्यक्ष व्दिनेश गुप्ता नीरज गुप्ता युवा इकाई में सतीश गुप्ता जी को तहसील अध्यक्ष एवम सत्यम गुप्ता को महामंत्री  ताम्रकार गौरव अग्रवाल अमित गुप्ता उपाध्यक्ष आईं टी सेल विपिन गुप्ता अमित साहु रंजीत गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही

Scroll to Top