उपचुनाव : प्रचार हुआ तेज, सेक्टर और बूथों के सदस्यों को कृषि मंत्री दिला रहे है शपथ

उपचुनाव : प्रचार हुआ तेज, सेक्टर और बूथों के सदस्यों को कृषि मंत्री दिला रहे है शपथ

लोकमतचक्र.कॉम।

खरगोन। प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री ने आज खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी  ज्ञानेश्वर पाटिल  के समर्थन में ललखेड़ा, तिंचया आभापुरी में आयोजित सेक्टर सम्मेलनो को संबोधित करते हुए  कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि मतदान के दिन सबसे पहले प्रातः स्नान कर स्वयं के और मोहल्ले पड़ोस, टोले के लोगो से मतदान करवाऊंगा।

AVvXsEhszo6YKMX9rLEh6DzCe2dWAxWwjWYU6IwFfgbr4dJgboUFQ0l2WJ6D1vmVeFS IZbAObK7 0nIxCoJ n3VFUrrxIr2AC4Dk kBHrTQC1lLRg2808T5bwZ1NzM9mBQqiI3j0kv4DSoyVCtgz6OrrpHF58FH0q6MkeK03Dq9Q5caAFJKDuyJ0Ue

कृषि मंत्री और प्रदेश के किसान नेता कमल पटेल को अपने बीच पाकर ग्रामीण जनता और कार्यकरताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कमल पटेल अपनी उंगलियों पे रखे आंकड़ों से सरकार की योजना और उनके लाभ गिना कर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को अपना कायल बना रहे है।

Scroll to Top