मिट्टी के दीपक विक्रेताओं से टैक्स व शुल्क की वसूली न की जाए

मिट्टी के दीपक विक्रेताओं से टैक्स व शुल्क की वसूली न की जाए

कलेक्टर श्री गुप्ता ने जारी किये आदेश

AVvXsEhSv4sTGTXueceQLgelzxmrYXpMhWb4oMuCU0HAUtGPz 2NX0rGoYu fD2xq BWZqQ0bJZmgvN44ps7bpG s4uLCDuW9Sr kWS8aqXDllZt6fF990b1c5i 8UjytCLC8Zd3oesdaEDYS opn8scsmoPJTERevxqjYUzAbBTVlWSqRp8tGToc 7ag=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने दीपावली पर्व पर हरदा जिले में ग्रामीण क्षेत्र से मिट्टी के दीपक, कुल्हड़, मटके, गमले जैसी सामग्री लेकर शहरी क्षेत्र में विक्रय के लिये आने वाले कुम्हारों से किसी भी तरह के टैक्स व शुल्क की वसूली न करने के आदेश जारी किये है। जारी आदेश में नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है कि वे इन्हें किसी भी तरह से परेशान न करें तथा दीपावली पर्व के दौरान उन्हें परम्परागत व्यवसाय करने दें। 

Scroll to Top