समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन पंजीयन की तारीख बड़ी, अब किसान 6 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन

समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन पंजीयन की तारीख बड़ी, अब किसान 6 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन

1709298637 picsay

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन करने के लिये पंजीयन की अवधि 1 मार्च तक निर्धारित की गई थी। अब प्रदेश के गेहूँ उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय का अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिये किसान पंजीयन की अवधि 6 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गयी है।

मध्यप्रदेश शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग,मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2024- 25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए पंजीयन की अवधि दिनांक 01.03.2024 तक निर्धारित की गई है, किन्तु अभी तक विगत वर्ष की तुलना में किसान पंजीयन कम हुए है। अतः प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर खा‌द्यान्न विक्रय का अवसर प्रदान करनेहेतु किसान पंजीयन की अवधि दिनांक 06.03.2024 तक बढ़ाई जाती है। उक्तानुसार अवधि में शेष रहे किसानों का पंजीयन कराने का कष्ट करें।

IMG 20231013 121309


Scroll to Top