पिस्टल लहराते हुए वायरल वीडियो के तीन बदमाशों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

पिस्टल लहराते हुए वायरल वीडियो के तीन बदमाशों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

IMG 20240224 190736


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में पुलिस विभाग के दल ने वायरल वीडियो में देशी पिस्टल के साथ दिख रहे बदमाशों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि 22 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ बदमाश हाथ में पिस्टल लिये दिखे, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम को निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर 23 फरवरी को वीडियो में दिख रहे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि आरोपी शिवम् उर्फ टिक्कू मालवीय, करण राजपूत एवं फारूख खान के विरूद्ध थाना हरदा में अपराध क्रमांक 85/24 धारा 294, 324, 325, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध था। आरोपियों को गिरफ्तार कर एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मामले में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 326 भादवि का इजाफा किया गया।

Scroll to Top