बालिका के अपहरण मामले में संदेही आरोपी पर इनाम घोषित

बालिका के अपहरण मामले में संदेही आरोपी पर इनाम घोषित

AVvXsEjqk IMBjjbHnlXV8WK3UhY8EbFGISCVnAOKWr9AeNItvqXxBAiIr


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल ने ग्राम बैड़ी निवासी 16 वर्षीय नाबालिग बालिका की तलाश एवं संदेही आरोपी रामनिवास भुसारे की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले को 3000 रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति इस अपहृत बालिका की तलाश एवं संदेही आरोपी सुरेश कोरकू को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 3000 रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।

Scroll to Top