खंडवा उपचुनाव के कारण खिरकिया क्षेत्र की कुछ शराब दुकानें मतदान समाप्ति तक रहेंगी बंद

खंडवा उपचुनाव के कारण खिरकिया क्षेत्र की कुछ शराब दुकानें मतदान समाप्ति तक रहेंगी बंद

AVvXsEgsEVdC03ktjslnc37bu H4xS5Xb0yBaSqkxzLhrS75 IVQOYIgA8Vkw0qhWewgl9Y tuZUo55JnZgR5KLHLB2nInahtlwpblSxML6zYN23FfMZbg1NPICkcxxPt8


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / खण्डवा संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उप निर्वाचन के लिये 30 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न होगा। इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री संजय गुप्ता ने खण्डवा सीमा से लगे खिरकिया क्षेत्र की मदिरा की कुछ दुकानें 30 अक्टूबर सायं 6 बजे तक बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित करने संबंधी आदेश जारी किये है। जारी आदेश अनुसार खिरकिया कि देशी व विदेशी मदिरा की दुकानें गुरूवार शाम 6 बजे से 30 अक्टूबर को मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी। इस दौरान इन दुकानों से मदिरा का प्रदाय, परिवहन, क्रय व विक्रय प्रतिबंधित रहेगा।

Scroll to Top