मध्यप्रदेश A क्रिकेट टीम में हुआ हरदा जिले के अमरजीत सिंह का चयन

मध्यप्रदेश A क्रिकेट टीम में हुआ हरदा जिले के अमरजीत सिंह का चयन 

हरदा जिला क्रिकेट एशोसिएशन के होनहार खिलाड़ी हैं अमरजीतसिंह 

AVvXsEh0WELEs9wgGJwpQF7Y8pY9Qh5yLBDLWBqFW7KUSAPZMVU9TUyk emJLNi4BIAgbbtjZEcrMl2diKOmJeRAYCAJ kD3USzzPoLZaq xn1KC5eI9pFELWBgTZ32mskYE Pejiiul I6wob1NGTM30eRCXK1sX7bj dp7Ln8ej20B3Hj3cAKDEfk6PQ=s320

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : हरदा जिला क्रिकेट एशोसिएशन के होनहार खिलाड़ी अमरजीतसिंह का चयन मध्यप्रदेश अंडर 25 वनडे टीम में चयन हुआ है ।  जो इसी माह राजकोट में होने वाले bcci द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा रहेंगे । अमरजीतसिंह की उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, देवव्रत अग्रवाल, सचिव हेमंत गोस्वामी, कोच मेहमूद कुरेशी, संजय शर्मा, राशिद राइन, देवेंद्र श्रीवास, कीर्ति पाटनी, राधिका जोशी, योगेश बैरागी, अनुराग करोलिया, सुशील दुबे, गिरजाशंकर राजपूत, राजू तिवारी, मधुसूदन दुगाया सहित समस्त खिलाड़ियों और गणमान्य नागरिको ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

AVvXsEgZBBkxwj7Ppcj KK USrhqTIA6xwxRcdSe UA2zeawOe3VS6Ixx0yxx63y3lLJ6b3fUGmFfdXtF26O hc32r42gytJvhAfuzaQ 93Zk E3YG5Zh4EdN3jz 0RrAMnjetcj51zeTT6 jSG6SLCubChipt4XNdSwAkAwOmegNP1pGJZHxRzuuel0A=w288 h640

Scroll to Top