मंदिर से चोरी गई हनुमान जी की मूर्ति पुलिस ने 12 घंटो में बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मंदिर से चोरी गई हनुमान जी की मूर्ति पुलिस ने 12 घंटो में बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी (संदीप अग्रवाल) : पुलिस कप्तान मनीष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में सफलता के नए आयाम कायम कर रही हरदा जिले की पुलिस ने आज फिर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है जिसमें टिमरनी थाने की पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त करते हुए 12 घंटे के भीतर मंदिर से चोरी गई भगवान हनुमान की मूर्ति को बरामद कर चोरों को गिरफ्तार किया है।

AVvXsEhUOOXg8sCWlUarTFWFlACMNvHW79 4Yl1Oi6y5zhmeHHL2S9J28Z6b1RJI JEcB15 nTeBrY6qPPp6talUPQYtauIk8s6R9RjeGrSa Lyz 1LIZ cPbzokc6AhandGJNXL8KF95qTwBaqYl

घटना यह है कि  दिनांक 31/10/21 को पिछले करीब 08 वर्षों से बैतूल मैन रोड किनारे बहरागांव जोड़ पर बने सिंगाजी मंदिर में स्थापित मूर्तियों की पूजा पाठ करने वाले बलराम गवली निवासी दरयाबगंज चिचौली हाल ग्राम बहरागांव ने थाना हाजिर आकर किसी अज्ञात चोर द्वारा विगत रात्री सिंगाजी मंदिर पर स्थित हमुनान जी की मडिया के अंदर घुसकर लोहे का गेट खोलकर अंदर स्थापित खेड़ापति हनुमान जी की पत्थर की सेंदुर लगी हुई करीब 02 फीट उंची मूर्ति चुराकर ले जाने की रिपोर्ट कि थी। जिस पर पुलिस थाना टिमरनी में धारा 457,380 भादवि. के तहत अज्ञात आरोपी के विरूध्द प्रकरण पंजीबध्द कर पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा गजेन्द्र सिंह वर्धमान व SDO(P) टिमरनी सुश्री सोनम झरबड़े के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी टिमरनी परि. उ.पु.अ. रवि शर्मा (टीम प्रभारी) के नेतृत्व में धार्मिक सदभावनाओं के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही करते मूर्ति व आरोपी की तलाश पतारसी में पृथक पृथक पुलिस टीमों को रवाना किया गया व मुखविर तंत्र को सक्रीय किया गया ।

दौराने तलाश व विवेचना ग्राम सोडलपुर के मूकबधिर बिजेश पिता प्यारेलाल मालवीय को घटना दिनांक को सुबह पहने कपडे टी शर्ट व लोवर पर सेंदुर लगा घूमते हुये देखने बाबत मुखबिर सूचना दिनांक 31/10/2021 की रात्री में प्राप्त हुई। जिसकी तस्दीक हेतु संदेही बिजेश के घर पहुँचे जो संदेही के कपड़ों पर सिंदूर लगा हुआ पाया गया। संदेही के मूकबधिर होने से उसके बड़े भाई की मदद से उससे इशारों में बात करके पूछताछ की गई, जिसने कपडो मे भगवान की मूर्ति का सेंदुर लगा होना तथा हाथ के इशारो से मूर्ति को रात मे सायकल के कैरियर पर रख कर लाना और टोडरमर स्कूल के पास रोड किनारे कचरे मे दबा कर रखना बताया तथा सायकल घर मे अंदर रखी होना बताया जो मूकबधिर के भाई व्दारा कैरियर व हेंडल मे सेंदुर लगी हुई सायकल पेश की गई तथा आरोपी के पेश करने पर चोरी गई खेड़ापति हनुमान जी की पत्थर की सेंदुर लगी हुई करीब 02 फीट उंची मूर्ति विधीवत जप्त की गई है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया ।

कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः- 

थाना प्रभारी टिमरनी परि. उ.पु.अ. रवि शर्मा ( नेतृत्वकर्ता /टीम प्रभारी), उनि. मदन  पवार, उनि के.एल. गज्जाम, सउनि अनुज बघेल, प्र.आर. चंदनशाह उईके, प्र.आर. प्रदीप रघुवंशी, प्र.आर. नीलेश तिवारी, आर. महेश कुसारिया व सैनिक मांगीलाल सोनी द्वारा 12 घंटे से भी कम समय में सार्थक प्रयास कर मंदिर से चोरी गई मूर्ति को बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया गया है ।

Scroll to Top