फोटो निर्वाचक नामावली को अद्यतन करने हेतु जारी है विशेष अभियान …

फोटो निर्वाचक नामावली को अद्यतन करने हेतु जारी है विशेष अभियान …

AVvXsEhvvNMyi3CDmZfVXV3INIapSXniw3u3fnyACSDjOSSr4X0HtdxF95pTEHXxhVW9tXebo2FJQ7EfqWOnCjAMrNcOipaL5k3qHb5K9j RrswyePSP A0Q2Y5ndXgoy ZowfMzNIoH HrfPpBMBWovZmQw IXNKR2A2dz5fQOy0g6XB6rhVQIlta8Lvg=w400 h208

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप फोटो निर्वाचक नामावली को अद्यतन करने हेतु विशेष अभियान-2022 के अंतर्गत सोमवार 1 नवम्बर को 219 विधानसभा क्षेत्रों की प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया। शेष 11 विधानसभा क्षेत्रों में प्रारूप प्रकाशन दिनांक 16 नवम्बर 2021 को होगा। आयोग द्वारा प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि प्रकाशन दिनांक 1 से 30 नवम्बर तक निर्धारित है, जिसमें 13 , 14, 20 तथा 21 नवम्बर 2021 को विशेष कैम्प आयोजित किए गए है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत कार्यक्रम अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश द्वारा सभी से अपील की गई कि निर्वाचक नामावली अद्यतन करने में 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे आमजन अपना आवेदन अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर उपस्थित बीएलओ को प्रदाय कर रसीद लेवें। नाम जोड़ने एवं प्रविष्टियां सुधार आदि के लिए Online Portal nvsp.inपर अपना आवेदन कर सकते है। शिकायत एवं जानकारी प्राप्त करने हेतु टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 180023301950 पर संपर्क कर सकते है।

विज्ञापन –

AVvXsEha2IY0vkjMBxrrnOiiO rUrZzAroWbh3tFhR83iqkVQoBm34UEKlVS1IbwmANyxpEcnrOhtXs iN9e4uw0 UCk3wWghrAvwyF7y7VzHligfLjB9pAxsCagwYT3KnW1s6b KHq9runE1OuB pyAOzBdsVak3AgeRmpTWht8KBFGJO4XEB ajNhPtA=w320 h400

Scroll to Top