स्टेट बैंक में पेंशनर्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण-पत्र

स्टेट बैंक में पेंशनर्स ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण-पत्र

AVvXsEheFGyFLN9EbE24JNlYx5a1GUmae7uQqaKDlsej9HUEKKEiZphNzoZ2dgo6h59UDro28moyqVA6OzpxqEXp0Pqo8aqrPT72zBZxmfghJAGZFUy jMWCK4rLTAhO9MAela705Di6aSPGH9YUVoZAnzwAdQaDxpSi7kZtvTy yuP34c7nr97LOh4SJA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल / स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने पेंशनरों को घर से ही जीवन प्रमाण-पत्र बैंक में फारवर्ड करने की नई सुविधा 1 नवम्बर, 2021 से उपलब्ध करायी है। अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। भोपाल के संभागीय पेंशन अधिकारी ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर घर में रहकर मोबाइल फोन के वीडियो-कॉल से बैंक अधिकारियों से बात कर सकेंगे। साथ ही जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। अन्य बैंकों द्वारा भी यह सुविधा शीघ्र शुरू की जायेगी। स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने पेंशनर्स के लिये बैंक के पोर्टल पर व्यवस्था की है, जिसमें पेंशनर जीवन प्रमाण-पत्र घर से ही ऑनलाइन बैंक में जमा कर सकेंगे। इसके लिए पेंशनर को https//www.pensionseva.sbi पर क्लिक करना होगा। इसमें दिए गए विकल्प से जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा किए जा सकेंंगे।

विज्ञापन –

AVvXsEha2IY0vkjMBxrrnOiiO rUrZzAroWbh3tFhR83iqkVQoBm34UEKlVS1IbwmANyxpEcnrOhtXs iN9e4uw0 UCk3wWghrAvwyF7y7VzHligfLjB9pAxsCagwYT3KnW1s6b KHq9runE1OuB pyAOzBdsVak3AgeRmpTWht8KBFGJO4XEB ajNhPtA=w320 h400
Scroll to Top