करंट लगने से बालक की मौत…

करंट लगने से बालक की मौत…

AVvXsEhbwrt 0Qf jE cnPQ0wx6StkcfSiJg9OD40r 2Lk8Iyx7tzVqEqn5o5hM


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा। नदी में मछली पकड़ते समय हुए हादसा में एक बालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मछली पकड़ने हेतु नदी में बिजली के तार डाले गए थे। फाइल वार्ड के पीछे अजनाल नदी में करंट से मछली पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, परन्तु बालक खुद इसकी चपेट में आ गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके से बिजली के तार व मछली पकड़ने की सामग्री जप्त की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मर्ग कायम कर पुलिस जाँच में जुटी है।

Scroll to Top