डेंगू से हुआ नायब तहसीलदार का दुःखद निधन

डेंगू से हुआ नायब तहसीलदार का दुःखद निधन

AVvXsEhivn4L1UuoOuRUOAbBGTJqWHR9JiIdBcSrvUsDlL C FJ4PSMhnajFDh3j2uGfLz6SfdW3Rn7GITmF9BnxjLZaShC4ntAj1oyJmEqw5V6KSI5Y7Dm Iw3l2saMUQu


लोकमतचक्र.कॉम।

ग्वालियर : डेंगू का प्रकोप प्रदेश में शनै: शनैः पैर प्रसार रहा है, आज एक नायब तहसीलदार का डेंगू से दु:खद निधन हो गया।गत दिनों एक पटवारी भी डेंगू से असमय कालकल्वित हो गए थे। मूलतः ग्राम बधरेंटा तहसील कैलारस निवासी नायब तहसीलदार शिवराज मीणा का डेंगू के चलते ग्वालियर में इलाज के दौरान दुःखद निधन हो गया है। स्व. मीणा श्योपुर, बड़ौदा और कराहल के प्रभारी तहसीलदार रह चुके है। वर्तमान में यह वीरपुर तहसील की उप तहसील रघुनाथपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। स्वर्गीय मीणा के दुखद निधन से समूचे प्रशासन महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। 

Scroll to Top