तीन दिन बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान उपज लेकर नहीं आयें

तीन दिन बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान उपज लेकर नहीं आयें

AVvXsEhYSJtJk7DLL44m5Y6YVrvoe6XP6w R2152d2CTz7QYhf3adguCsATsH7Qd2H5uZsvAA9wzmqMEbaAbFqUqSIEHvo e4w8PEOZY5crGV8rdTYBv8 cp3Yfurkl8JbD3oFec Rxty9tMuegKBtIMARYIb DJUYiMRlsWpiok1Z kxljOr1kCm 0niw=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : आगामी तीन दिनों तक लगातार अवकाश के चलते जिले की कृषि उपज मंडी बंद रहेगी, इसके लिए कृषि उपज मंडी समिति ने प्रेस नोट जारी कर किसानों को सूचना दी है। कृषि उपज मंडी हरदा द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि समस्त कृषक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 13.11.2021 को माह का दूसरा शनिवार दिनांक 14.11.2021 को रविवार एवं दिनांक 15.11.2021 को दिन सोमवार को बिरसा मुंडा जयंती को शासकीय अवकाश होने के कारण मण्डी प्रांगण में कृषि उपजों का नीलाम कार्य बंद रहेगा। इसके साथ ही कहा गया है कि कृषक बंधुओ से निवेदन है कि वे अपनी कृषि उपज दिनांक 13.11.2021 शनिवार से दिनांक 15.11.2021 दिन सोमवार तक मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु नहीं लायें।

इसी तरह  कृषि उपज मंडी टिमरनी में भी कल दिनांक 13 नवंबर को द्वितीय शनिवार उसके पश्चात रविवार एवं सोमवार बिरसा मुंडा जयंती का सामान्य अवकाश होने के कारण कृषि उपज मंडी समिति टिमरनी में नीलाम कार्य बंद रहेगा। मंगलवार दिनांक 16 नवंबर से पूर्व अनुसार नियमित क्रय विक्रय प्रारंभ  होगा।

Scroll to Top