वन स्टॉप सेंटर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

वन स्टॉप सेंटर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

AVvXsEgpdkEc94zd5BF31s2upGLHs I He8YzvXrw0rfm8tlDOu4LQEWPu4kXmicpgwJ6lZcy9nOGliuBkwlIRfWfI18maYVc6d3PqnI7gFalHiHbPYH2lK0IuUlIW3pcx1vxDvBQyYu9ZpF8EeRMYK8AVSh 6VPLcPjWVfL9hlZzwpR 1QVQw


लोकमतचक्र.कॉम। 

हरदा : विधिक जागरूकता के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण कार्यक्रम, बाल गृह भवन हरदा में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सचिव श्री राठौर ने उपस्थित महिलाओं को महिला हिंसा से संबंधित विभिन्न कानून एवं विधिक सहायता से अवगत कराया। वन स्टॉप सेंटर से उपस्थित वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती सुचिता एक्का ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं महिलाओं के किसी भी प्रकार से प्रताड़ित होने पर उत्पन्न समस्याओं के एकीकरण स्थल पर निराकरण के लिये वन स्टॉप सेंटर की भूमिका से अवगत कराया तथा घरेलू हिंसा एवं उससे बचाव की जानकारी दी। इस दौरान योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार के लिये पम्पलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सोनाली गार्गव, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभयसिंह, सहायक संचालक श्री राहुल दुबे उपस्थित रहे।

Scroll to Top