टिमरनी में नेहरू युवा केन्द्र की भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

टिमरनी में नेहरू युवा केन्द्र की भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

AVvXsEgcCo5FjQ2p4ilkgVft0qIO2bQBfaYLyXqawbLIhZw dhg1QHeDx8JjGPMvaYhEJkvOv47A9m5VLmU3a xq410071hYrq1Vbp1HTYlq

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा  देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण आधारित विकासखंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में किया गया । जिसकी विषय वस्तु सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास, सबका प्रयास रही जिस पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें। निर्णायक मंडल में स्वाती उपाध्याय, मुग्धा गद्रे, सुरभि चौरे रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज पटवारे ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अरविंद गुर्जर, द्वितीय सुनीता प्रजापति एवं तृतीय स्थान पर मयूरी ताम्बुलकर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में आभार जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा आभार प्रकट किया गया एवं समस्त निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये।

Scroll to Top