किसानों को सिंचाई के लिये बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करें

किसानों को सिंचाई के लिये बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करें

प्रबन्ध संचालक ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को दिये निर्देश

अवकाश में भी खुलेंगे बिजली बिल भुगतान केन्द्र

AVvXsEilZcTHhmu0vu950gE6vpAzy0nrDO sBpY1Ik0 o qBwB6jBMQ8ofY kf8E7SPME2YJdSlBFXZ35Dw6K tbsNEfkg8o7MLl5uoLQneInwsWkrWzbtEF4HYreuMJbx1K9RZdDukBiGzc5fwq7RZyfSJGBAabzgwuJQOZoGSHE1BSd8fnANiDMYA A=w265 h400

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों से रबी सीजन में किसानों को घोषित अवधि में बिजली की बेहतर आपूर्ति के सभी प्रबंध करने को कहा है। उन्होंने कहा कि रबी के बढ़ते लोड का प्रबंधन इस प्रकार से किया जाए कि किसानों को हर हालत में घोषित अवधि में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो। खराब तथा जले ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जाएँ। जहाँ बार-बार वितरण ट्रांसफार्मर फेल होते हैं, ऐसे स्थान को चिन्हित कर तकनीकी खामियों को दूर किया जाए। आवश्यकता होने पर लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए, जिससे विद्युत प्रदाय बाधित नहीं हो। श्री मिश्रा आज गोविन्दपुरा स्थित कंपनी मुख्यालय में मैदानी महाप्रबंधकों की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से संबोधित कर रहे थे। प्रबंध संचालक श्री मिश्रा ने मैदानी अधिकारियों को सचेत किया कि सुरक्षा उपकरणों के बिना लाइन कर्मचारियों से निर्माण का कार्य न कराया जाए। लाइनकर्मी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने में लापरवाही नहीं बरतें। प्रबंध संचालक ने निर्देश दिए कि रबी सीजन में सिंचाई के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन प्राथमिकता के साथ जारी किए जाएँ। 

19, 20 एवं 21 के अवकाश में भी खुलेंगे बिजली बिल भुगतान केन्द्र

मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबन्धक संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने कम्पनी के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आगामी तीन दिनों के अवकाश के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा कराने के लिये विद्युत बिल भुगतान केन्द्र खुले रखें ताकि उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर सकें। उन्होने निर्देश दिये हैं कि 19 नवम्बर को गुरूनानक जयंती, 20 नवम्बर को शनिवार एवं 21 नवम्बर को रविवार का अवकाश होने के बावजूद बिजली बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रबन्ध संचालक श्री मिश्रा ने बताया कि बिजली बिल भुगतान केन्द्रों के अलावा बिलों का भुगतान एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in के माध्यम से किया जा सकता है। साथ ही नेट बैंकिंग, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि, फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से भी उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।

Scroll to Top