CDS रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन, 13 अन्य की भी जान गई, थोड़ी देर में होगी सीसीएस की अहम बैठक

CDS विपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन, 13 अन्य की भी जान गई, थोड़ी देर में होगी सीसीएस की अहम बैठक

जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे : PM मोदी

AVvXsEi xcUqmC8sivhv9sHzXxh2O5Dq4mDKJVpMsNkhW3ISbhnvksHIJ5 9OJVHQzqbZYLYPRhuAVvUA1tDMVrOP5sD 5UQrtmB8n 5yIXaboepxksQ6ZxnlLN4wA npi6HBwkhgV PQagVugEP9b1DcqtBrU93UfbR nB0ejdc1zKuog6TA1THo s67w=w319 h400

लोकमतचक्र.कॉम।

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat Latest Updates) को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Army Helicopter Crash) हो गया. इस हादसे में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में इकलौते सर्वाइवर रहे ग्रपु कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गुरुवार को संसद (Parliament) में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे. सीडीएस बिपिन रावत और अन्य लोग Mi-सीरीज के हेलिकॉप्टर पर सवार थे. यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कोयंबटूर और सुलूर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सीडीएस बिपिन रावत कोयंबटूर के पास सुलूर में भारतीय वायु सेना के अड्डे से कुन्नूर के वेलिंगटन जा रहे थे.

जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक और सच्चे देशभक्त थे: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ”मैं तमिलनाडु में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत दुखी हूं जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया है. उन्होंने पूरी लगन से भारत की सेवा की. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक  और एक सच्चे देशभक्त थे. उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया. सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण थे. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. ऊं शांति.”



Scroll to Top