बाबू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा आर्थिक, शारीरिक रूप से टूट चुका हूं…

बाबू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा आर्थिक, शारीरिक रूप से टूट चुका हूं…

मुख्‍यमंत्री से एक बेटे को अनुकंपा नियुक्‍ति देने की गुहार

AVvXsEhGeQ05yZKkr7WTcAFF GG00Wt3N1IC11wy8uJdi hVFCwbJ59H3kjgCbWQTp9oXfTq7Idy5f hjTww7BXNycDIcdIanCd06UyGv2AS5zxZYYwh2HqCKxC1x30ot26v1Chrb2oJtzgdqo0ZfAfZtUjfpunmpst3XgKCpVi5EpPfbnwCX8gQxFWZUw=w400 h331


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल में पदस्थ एक बाबू ने मंगलवार शाम अपने घर में फांसी लगा ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है। उसमें बाबू ने मुख्यमंत्री से उसके एक पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति देने का आग्रह किया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि वर्ष 2017 में वह लकवा की बीमारी का शिकार हो गए थे। जिसके चलते उनके शरीर का आधा हिस्सा ठीक से काम नहीं करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोविंदपुरा थाना पुलिस के मुताबिक प्रवीण प्रधान (53) रचना नगर में परिवार के साथ रहते थे। उनके दो पुत्र हैं। उनका बड़ा बेटा एक मीडिया संस्थान में काम करता है, जबकि छोटे पुत्र का स्वयं का कारोबार है। प्रवीण माध्यमिक शिक्षा मंडल में सहायक क्लर्क के पद पर पदस्थ थे मंगलवार दोपहर को उन्‍होंने घर में खाना खाया। इसके बाद वह मकान की छत पर चले गए। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिवार के लोग शाम करीब पांच बजे छत पर पहुंचे तो प्रवीण को फांसी पर लटके देखा। उन्‍होंने छत पर बने टीन शेड में लगे लोहे के पाइप से रस्सी बांधकर फंदा लगा लिया था। बड़े बेटे ने फंदा काटकर पिता को नीचे उतारा और उन्हें लेकर जेपी अस्पताल पहुंचा। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान प्रवीण के पर्स से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पत्र में मुख्यमंत्री और मंडल के अधिकारियों को संबोधित करते लिखा गया है कि मैं आर्थिक और शारीरिक रूप से टूट चुका हूं। आत्मा शरीर को त्याग रही है। मेरी मौत के बाद मेरे एक बेटे को अनुकंपा नियुक्ति दे देना। पुलिस ने सुसाइड नाेट जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top