शिकायत मिलने पर रिलायंस माल से अखरोट पैकेट का नमूना जांच के लिए लिया खाद्य विभाग ने

शिकायत मिलने पर रिलायंस माल से अखरोट पैकेट का नमूना जांच के लिए लिया खाद्य विभाग ने

AVvXsEgSTv4SCg5NJFSrAENwiFVEB36ejEotLLqU2 BdHO uRElriU22 D8EmyBZ9BYE37cQ5Ob30FCzMaPPb7tVTJa4qc2kPlHjK3MmMj4LRnLSKAGu7UGYS6Z0a Vjh0cKcmHP5jP 4Dct4D D2rJrGi0gPtv6tN6Qk2hLRN6VKmWfdFZlhcXXYWjYA=w400 h180


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग रिलायंस मॉल से खरीदे गए अखरोट के पेकिट में जाले निकलने की एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तुरंत शिकायतकर्ता शुभम मिश्रा के साथ जाकर मॉल का निरीक्षण कर नटराज वालनेट करनेल कम्पनी का नमूना जाँच हेतु लिया गया। इस कम्पनी के सभी अखरोट विक्रय काउंटर से हटवा दिए गए हैं। प्रयोगशाला भोपाल से जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर रिपोर्ट अनुसार, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

Scroll to Top