खाद्य पदार्थो में मिलावट की शिकायत ऑनलाइन करने की सुविधा शुरू हुई

खाद्य पदार्थो में मिलावट की शिकायत ऑनलाइन करने की सुविधा शुरू हुई

उपभोक्ताओं से खाद्यान्न वस्तुओं में मिलावट की सूचना आनलाईन देने की अपील

AVvXsEh3xaOpMv6kNJ 97vbET3mz a9xoc5NNkMXPaSgMHLsXJqysX0kiEH8DRm2sly1mtEHF EBPwQKaj6hdBYXf9vYHNc5HdFvkPf5bxBq3Md87umZXNW2H1 uROfmD95VDsNc uQ3eiGa RELg3tMSq2VoXZYkp9iM91pWW7kpJOGvCpJTNwI92uvow=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : खाद्य सुरक्षा अधिकारी,खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत किये जाने वाले विविध कार्यो को समग्र पोर्टल पर लाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एम.आई.एस. शिकायत पोर्टल (पोषण) प्रारंभ किया गया है। जिस पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के प्रावधान, नियम का खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा पालन न किये जाने एव पदाथों में मिलावट अथवा अनियमितता संबंधी आम नागरिकों द्वारा गोपनीय तरीके से करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई इस हेतु आम नागरिक विभागीय वैब एड्रेस -mpfdamis.in  पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के अन्तर्गत समस्त खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य लायसेंस, पंजीयन लेना अनिवार्य है। साथ हीं 1 जनवरी 2022 से खाद्य कारोबारकर्ताओ द्वारा दिए जाने वाले बिल पर खाद्य लायसेंस /पंजीयन नम्बर डालना अनिवार्य हैं।

Scroll to Top