वैश्य समाज के जिला ओर तहसील पदाधिकारीयों की हुई घोषणा

वैश्य समाज के जिला ओर तहसील पदाधिकारीयों की हुई घोषणा

युवा इकाई के जिला प्रभारी ओर तहसील अध्यक्ष भी हुए मनोनीत

AVvXsEgiIohCToZynoX55YVIo1Brs1ffG4QOOIi0jSfWxUjFlFVAoQLg9kGrgtwrTZt1egrEnSjL5UjjLr9llaVTBrgVLYo0Unr9EFtGnwxus NZwSe37d2ti3XmaeZdHnEoAleVEqK1jg3VCMcib6xhCs6PhVDgLpel0wbiG9qtRie0q c8qiz1eq4 ZQ=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई हरदा जिला कार्यकारिणी में संगठन के विस्तार हेतु जिला पदाधिकारियों की घोषणा की गई एवं तहसील इकाई का गठन कर हरदा तहसील के पदाधिकारियों की घोषणा की गई । उक्त जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के जिलाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन संभागीय अध्यक्ष आलोक गोयल, जिला प्रभारी केशव बसंल , जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, युवा इकाई जिलाध्यक्ष राजीव जैन ने हरदा जिला इकाई में विस्तार करते हुए सदस्यों को शामिल किया है। जिसमें हरदा जिला इकाई में जिला महामंत्री अमित तोषनीवाल , जिला उपाध्यक्ष राजू माहेश्वरी (सिराली), जिला उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल (रहटगांव), जिला मंत्री अजय अग्रवाल  (हरदा) मनोनीत किये गए है।

● वैश्य महासम्मेलन की तहसील इकाई का भी हुआ गठन

महासम्मेलन की तहसील इकाई का गठन हरदा इकाई अध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल ने करते हुए हरदा तहसील इकाई की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें उपाध्यक्ष (4) नितिन अग्रवाल (डालू), सचिन सिंघई, शुभम सोमानी, अभय अग्रवाल, महामंत्री (2) शिरीष अग्रवाल, राहुल जैन, मंत्री (2) अमित अग्रवाल (वकील), डॉ. गौरव सादानी, सचिव धीरज अग्रवाल, सह सचिव प्रशांत वाफना, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल (वकील), मीडिया प्रभारी अंकित अग्रवाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी राम नेमा मनोनीत किये गए है।

● युवा इकाई जिला प्रभारी एवं तहसील अध्यक्ष मनोनीत

इसके साथ ही युवा इकाई जिला प्रभारी दिलीप सिंहल, युवा इकाई हरदा अध्यक्ष नितेश गोयल को मनोनीत किया गया है। वैश्य समाज के सदस्यों ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।

AVvXsEiDvq576TXpB9TNzc1FgPG4L2uA8njybjes1lpectVZ4zm1va8h0DAck0xOwPFFUiTzWgMGYac 5dQAowRo6luPagT5v8FtNKU3H7Pr y5s6FAMLLTt X l9POsGhbJPXksbZJl9R9550uGmonVXTZ1 xup4a3u9H gT6j7Y 8qyeE1QeqQ6WJVA=w278 h400

Scroll to Top