ओलावृष्टि होने के कारण अपने क्षेत्र के किसानों के साथ खड़े नजर आए विधायक कुंवर अभिजीत शाह

ओलावृष्टि होने के कारण अपने क्षेत्र के किसानों  के साथ खड़े नजर आए विधायक कुंवर अभिजीत शाह

IMG 20240227 WA0111


अधिकारियों को दिये तत्काल कार्यवाही के निर्देश 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। कल 26 फरवरी की रात को हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण सिराली ब्लॉक के ग्रामों में किसानों को हुई नुकसानी पर विधायक अभिजीत शाह ने किसानों के बीच पहुंचकर जायजा लिया ओर संबंधित अधिकारियों को तत्काल सर्वे कर राहत देने का निर्देश दिया । विधायक अभिजीत शाह ने ग्राम मघरया, सांवरी , झिरपी , पटालदा , कुंबीखेड़ा , आर्या अन्य गांव का दौरा करके निरीक्षण किया और किसानों के दर्द को समझा एवं तहसीलदार , नायब तहसीलदार , पटवारी , राजस्व निरक्षण अमले के साथ बीमा कंपनी के कर्मचारियों को आदेशित किया के प्रत्येक किसानों के खेत में जाके सर्वे करते हुए शत प्रतिशत नुकसान को दर्ज करते हुए सभी किसानों को मुआवजा सुनिश्चित करे। अधिकारियों से चर्चा करते हुए  विधायक शाह द्वारा कहा गया के जिन भी घरों को क्षति हुई है उनको आरबीसी 6 –  4 के अंतर्गत मुआवजा मिले । मौके पे हमारे विधायक प्रतिनिधी महेंद्र सिंह नागू पटेल , सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश रानवे  अन्य साथी मौजूद रहे  । सभी को यह विश्वास दिलाया के चाहे लड़ाई लड़ना पड़े , किसानों की फसल का मुआवजा उन्हें दिलवाया जायेगा।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top