वैश्य समाज की एकता ओर ताकत का सूत्रधार बना वैश्य महासम्मेलन : सुरेन्द्र जैन

वैश्य समाज की एकता ओर ताकत का सूत्रधार बना वैश्य महासम्मेलन : सुरेन्द्र जैन

वैश्य महासम्मेलन वर्ष 2022 के कैलेंडर का हुआ विमोचन 

मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए प्रदेश के महामंत्री एवं संभाग के प्रभारी भगवानदास अग्रवाल तथा प्रदेश मंत्री अजीत सेठी

AVvXsEgJhGW6aMOK1NK8brXZacHYBAWVVvbno7iHtoAGy x7OU6uNSer3TG0CCXY00aucmgxLsJQRgd4PJtERBiLQkzmAdje81


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : वैश्य समाज की एकता ओर ताकत का सशक्त माध्यम ओर सूत्रधार वैश्य महासम्मेलन बना है, उक्त उद्गार वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने वैश्य महासम्मेलन वर्ष 2022 के कैलेंडर के विमोचन कार्यक्रम व्यक्त किए। श्री जैन ने कहा कि समाज को संगठित करने ओर समाज के सदस्यों के कार्यों में आगे आकर सहयोग करने की भावना से ही हम समाज का भला कर सकते है जो कि आज के समय की मांग है।

स्थानीय नगरपालिका सभागृह में आयोजित वैश्य समाज के कलैंडर के विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के महामंत्री एवं संभाग के प्रभारी भगवानदास अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अजीत सेठी विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भगवानदास अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज जब भी नेतृत्व करेगा सभी समाज का विकास होगा। उन्होंने पूर्व विधायक बद्रीनारायण अग्रवाल (गुरूजी), नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन सहित अन्य वैश्य बंधुओं के समय को रेखांकित किया। इस दौरान महिला इकाई, युवा इकाई, के साथ ही तहसील इकाई ओर जिले भर से काफी सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक नेमा ने किया।

Scroll to Top