MP में कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

MP में कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण…

सावधानी के बाद भी दो मंत्री, ACS, PS, दो कलेक्टर- दो SP हो चुके संक्रमित

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण अब फिर बढ़ने लगा है। पर्याप्त सावधानियों के वाबजूद फ्रंटलाइन वारियर, पुलिस- प्रशासन के अफसर और मंत्री कोरोना संक्रमण से नहीं बच पा रहे हैं। पिछले एक महीने प्रदेश के दो मंत्री, एक एसीएस, दो पीएस, एक सचिव, दो कलेक्टर और दो एसपी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

AVvXsEgMs1o0skEZ8JR4YSHjCrRjBmxZ RNhdEeu AloJ8xN3la 0iQlhBy0PCdISUD6MZ0XJ7 e8NJCk XB X1DSabMlpCqMNYs8Xmia0HHg2AzltSXOT8346nufo4KrfQZ4tZYXWd GdNuKTtBnjjZihavkd6M8r q9OQk4pn4pPy9q9mVcfXdIsKWjQ=s320

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया और राजस्व तथा परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत भी तीसरी लहर में कोरोना पॉजीटिव हो चुके हैं। पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव  जेएन कंसोटिया और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हुई हैं। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह और आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव दिल्ली से लौटने के बाद कोरोना पोजित निकले हैं। जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त राघवेन्द्र सिंह दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। उद्योग आयुक्त तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव पी नरहरि कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह अधयक और दतिया कलेक्टर संजय कुमार बी परिवारजनों के साथ संक्रमित हो चुके हैं। दूसरी और रायसेन एसपी विकास सहवाग और शिवपुरी एसपी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

 केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ओएसडी पुरुषोत्तम पाराशर और उनके परिवार के सात सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी राजेन्द्र मिगलानी भी पॉजिटिव हो चुके हैं। मिगलानी को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा खंडवा मेडिकल कॉलेज के नौ डॉक्टर और प्रोफेसर भी पॉजीटिव मिले है।

अधिकांश में डेल्टा वेरिएंट से संक्रमण 

कोरोना की दूसरी लहर में पाए गए कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने सर्वाधिक कहर मचाया था। इसमें ही सर्वाधिक मौतें हुई थीं। वर्तमान में पाया गया है कि नया कोरोना वेरिएंट ओमीक्रान सबसे तेजी से फैलता है लेकिन मध्यप्रदेश में जो पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं उनमें अधिकांश कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से प्रभावित पाए गए हैं। वैक्सीन के दो-दो डोज लगवाने और पहले कोरोना पॉजिटिव हो चुके लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अफसर काफी सावधानी रखते हैं। मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं, इसके बाद भी ये पॉजिटिव पाए गए हैं, इससे चिंता बढ़ गई है।

Scroll to Top