उचित मूल्य की दुकान के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

उचित मूल्य की दुकान के संचालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

लोकमतचक्र.कॉम।

AVvXsEh5JYcjkkmzq8L9WGGl6Vx0bYKNVzp9BwZmga9y2e19sieM py5yoqU7TrRikmJ4Eqxomshv6uuBGNVeXW8k95HbwxnjJ7Q86f6TJP2hCQQ


हरदा : कलेक्टर संजय गुप्ता के निर्देश पर जिला आपूर्ति कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों के दल ने उचित मूल्य की दुकान रामपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न स्टॉक दुकान में कम पाया गया। विस्तृत जाँच के बाद दुकानदार महेन्द्र गोस्वामी को दोषी पाते हुए उनके विरूद्ध खिरकिया के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रशान्त कुशवाह ने आवश्यक वस्तु अधिनियम व कालाबाजारी अधिनियम के तहत थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

Scroll to Top