धोखाधड़ी के मामले में उलझे IAS को शासन ने हटाया, FIR हुई दर्ज पर पुलिस ने अब तक नहीं लिया एक्शन

धोखाधड़ी के मामले में उलझे IAS को शासन ने हटाया, FIR हुई दर्ज पर पुलिस ने अब तक नहीं लिया एक्शन

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। MP के शहडोल जिले के जयसिंहनगर में पेट्रोल पम्प के विवाद में उलझे और पुलिस द्वारा धोखाधड़ी की एफआईआर में फंसे आईएएस अफसर अमरपाल सिंह को राज्य शासन ने पंचायत राज संचालक सह ओएसडी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। उनके स्थान पर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के उपसचिव की जिम्मेदारी निभा रहे केदार सिंह को पंचायत राज संचालक बनाया गया है। सिंह ने सोमवार को प्रभार भी संभाल लिया है। उधर अमरपाल सिंह के मामले में पुलिस विवेचना के बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है।

1516120


आईएएस अधिकारी अमरपाल सिंह के विरुद्ध इसी माह रीवा की एक महिला खुशबू वर्मा ने उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। जयसिंहनगर थाने में आईएएस अफसर सिंह एवं तरुणेन्द्र शर्मा निवासी शहडोल के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। खुशबू ने आरोप लगाया है कि ग्राम खुशरवाह थाना जयसिंहनगर में स्टेट हाइवे से लगे पेट्रोल पम्प की असली मालिक व डीलर वह हैं। वह भारत पेट्रोलियम की अधिकृत डीलर है जिसे अमरपाल अपना बता रहे हैं। पेट्रोल पम्प के निर्माण कार्य के लिए उसने अपने परिचित आईएएस अधिकारी सिंह निवासी शहडोल से बात की थी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जयसिंहनगर क्षेत्र में उनकी पत्नी विधायक थी तथा उनका निवास शहडोल में है। पेट्रोल पम्प का निर्माण कार्य उनके लोगों की देखरेख में हो जाएगा।

Scroll to Top