अवैध उत्खनन में लगे वाहनों व उपकरणों को जप्त कर प्रकरण बनायें : कलेक्टर

अवैध उत्खनन में लगे वाहनों व उपकरणों को जप्त कर प्रकरण बनायें : कलेक्टर

AVvXsEi76XM t4afJ6wGlaYndrRdxwcSAiOUtFCzEvCF5An 1bj9A9QcPoIfE nRWj4doZPcWgX5kdxEeeGBV98dUqSIrRaExb3z9WKwhzhdJ5q1vPkUtq1HqSx6 rijIwdZGXSRQ4w3q5oWoOWMG5mdtT6bl03XfWKhnE9C1aBrHngzr5YPz0 9oVu7Pg=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : अवैध उत्खनन की लगातार मिल रही सूचनाओं पर जिला प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है, जिसके चलते कलेक्टर ऋषि गर्ग ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के साथ अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध उत्खनन रोकने के लिये निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को अवैध उत्खनन व खनिज के अवैध परिवहन में लगे डम्पर्स, अन्य वाहनों, जेसीबी, पोकलेन व अन्य उपकरणों को जप्त करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम व थाना प्रभारी समय-समय पर संयुक्त कार्यवाही कर खनिज के अवैध परिवहन में लगे वाहनों की जाँच के लिये विशेष अभियान चलाएं तथा वाहनों के कागजात, वाहनों में ओवर लोडिंग तथा खनिज विभाग द्वारा जारी रायल्टी व परमिट की जाँच करें। ओवर लोडिंग पाये जाने पर स्पॉट फाइन लगाएं। 

कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र में स्थित उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण भी समय समय पर करने के निर्देश भी दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने बताया कि खनिज निगम के पोर्टल पर वाहन क्रमांक डाल कर उत्खनन संबंधी पूरा डिटेल देखा जा सकता है। अतः जाँच के समय इस सुविधा का उपयोग कर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि वाहनों की जाँच ऐसे स्थान पर की जाए जहाँ जाँच की कार्यवाही से यातायात बाधित न हो। बैठक में संयुक्त कलेक्टर डी.के. सिंह, के अलावा हरदा, टिमरनी व खिरकिया के एसडीएम व जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी भी मौजूद थे।

Scroll to Top