शिक्षक से तीन हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार

शिक्षक से तीन हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों हुआ गिरफ्तार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

सिवनी। आज जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को शिक्षक से नामांतरण के लिए तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश में प्रतिदिन हो रही कार्यवाही के बावजूद भी भ्रष्टाचारियों मैं कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है ।

IMG 20221125 WA0182

सिवनी के कलेक्ट्रेट स्थित तहसील कार्यालय में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने हल्का नंबर 104 में पदस्थ पटवारी विपुल बरमैया को तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी बरमैया भोंगा खेड़ा सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक संजय तिवारी निवासी भैरोगंज से प्लाट के नामांतरण के नाम पर तीन हजार रुपए की मांग की थी। फरियादी शिक्षक संजय तिवारी ने इस मामले को लेकर जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद छह सदस्यीय लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

Scroll to Top