ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग की टीम ने की अवैध मदिरा विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध की कार्यवाही, बनायें प्रकरण

ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग की टीम ने की अवैध मदिरा विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध की कार्यवाही, बनायें प्रकरण

AVvXsEjku5elPA5LNLkNu6dXiJ8sQ6gq8TNPZabaNQ PeFbSypoenbjCufIrUwJWAKfngmcCQzFgGsIU KgFziKIFtmIHslRqkWDnbQZmQYRP885hooBkQpc SPuUVJzcmDHs5KA9GSPe3QGsT7QPfu1J55TxF p8You FTzN2MdkVs55U6jM3DI3AYR4A=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : अवैध शराब के निर्माण, विक्रय एवं संग्रह के विरुद्ध शुक्रवार को आबकारी विभाग हरदा द्वारा कुल 6 प्रकरण दर्ज किये, जिसमे वृत हरदा के ग्राम देवतालाब में सीमाबाई से 13 पाव प्लैन, ग्राम कायागॉव में राजाराम का 12 पाव प्लैन तथा जतन का 8 लीटर हाथ भट्टी शराब, बैरागढ़ में मुन्नू का 5 लीटर व खुशबू का 6 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा टंकी मोहल्ला में रागिनी का 4 लीटर हाथ भट्टी शराब प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार कुल 23 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब व 25 पाव देशी प्लैन जब्त कर म.प्र  आबकारी अधिनियम 1915 तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जप्तशुदा शराब का अनुमानित मूल्य 4175 रुपये हैं।

इसके अलावा शुक्रवार को वृत टिमरनी के द्वारा हाईवे स्थित ढाबों की सघन तलाशी ली गई। जिला आबकारी अधिकारी हरदा श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि नांदवाकुटी के चंपा दा ढाबा और भावना होटल,  ग्राम सोडलपुर में संतोष के रिहायशी मकान की तलाशी तथा रहटगांव में शिवा ढाबा, जलसा कैफेटेरिया और बंटी ढाबा की तलाशी दौरान 5 प्रकरण दर्ज कर कुल 43 पाव देशी मदिरा मसाला व प्लेन और 7 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध म.प्र  आबकारी अधिनियम 1915 के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं। जप्तसुदा शराब की कुल कीमत 4660 है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी एल मधुकर, आबकारी वृत्त टिमरनी प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी के. सी. चौहान, आबकारी उपनिरीक्षक संग्राम सिंह गोरे, आबकारी आरक्षक दुर्गेश, नगर सैनिक कमल चंदेवा तथा ओम प्रकाश चंदेवा का सराहनीय योगदान रहा।

Scroll to Top