मध्य प्रदेश के 225 विद्यार्थी यूक्रेन से लौटे मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के 225 विद्यार्थी यूक्रेन से लौटे मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारत सरकार के प्रयासों की दी जानकारी

AVvXsEht66XdfqXne051MWDN7lV2AzvAVVKrtbHHlL FLJM3rSa436nF Dr1eBnl TgfMH077HvKxh SFTUHUdQ Av6uXbdzVwWi

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज मंत्री परिषद बैठक प्रारंभ होने के पहले मंत्रिमंडल सदस्यों को बताया कि प्रदेश के 225 विद्यार्थी आज सुबह तक यूक्रेन से मध्यप्रदेश वापस लौट चुके हैं।दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी आवासीय आयुक्त द्वारा भी विद्यार्थियों की वापसी के संबंध में आवश्यक समन्वय किया जा रहा है। वैसे हम नई दिल्ली जाकर के संबंध में बैठक में समीक्षा कर आए हैं। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में निरंतर  इस कार्य की समीक्षा की जा रही है। मध्य प्रदेश के ऐसे परिवार जिनके बच्चे यूक्रेन में हैं ,उनसे  जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भी भेंट कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी यूक्रेन में युद्ध की स्थितियों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं।  सी 17 विमान द्वारा भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है । नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  के साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और वीके सिंह सीमावर्ती देशों में भेजे गए हैं।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नई दिल्ली और मुंबई लौटने वाले मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश भवन ,मध्यांचल और अन्य स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है। इनके भोजन और आवश्यकता हुई तो यात्रा टिकट का प्रबंध भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंत्री प्रभार के जिलों में ऐसे विद्यार्थियों के परिवारों से संपर्क करें जिनके बच्चे अभी यूक्रेन में हैं। ऐसे परिवारों से संवाद होने से उनका हौसला बढ़ता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसे विद्यार्थियों की परिवारों से प्राप्त जानकारी आवासीय आयुक्त नई दिल्ली और गृह विभाग को देकर बच्चों की वापसी के कार्य को आसान बनाया जा सकता है।

Scroll to Top